एस के इंटरनेशनल स्कूल में IM(Inspiration and Motivation) शेषन का हुआ आयोजन ||
रंका अनुमंडल मुख्यालय के एस के इंटरनेशनल स्कूल में शनिवार को इंस्पिरेशन एंड मोटिवेशन सेसन का आयोजन हुआ।इस आयोजन के मुख्य अतिथि अंचलाधिकारी रंका शिवपूजन तिवारी जी रहे।सेसन की शुरुआत माँ सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन,माल्यार्पण और पुष्पांजलि देने के साथ हुई।इस अवसर पर मुख्य वक्ता ने विद्यार्थियों को बताया कि आज के युग मे संस्कार एवं शिक्षा के समन्वय से ही अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है, विद्यार्थियों के जीवन मे शिक्षा, प्रेरणा एवं उत्साह का होना अतिआवश्यक है हाँ हमे अतिउत्साही नही होना है । सफलता का कोई शॉट कट नही होता। अंचलाधिकारी ने बताया कि आज के परिवेश में विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से एक निश्चित दूरी बनाकर रखने की आवश्यकता है, मोबाइल का उपयोग भी विद्यार्थी को सीमित समय एवं अभिभावकों के देखरेख में ही करना चाहिए।उन्होंने यह भी कहा कि रंका जैसे क्षेत्र में इस तरह का विद्यालय औऱ कार्यक्रम यह बताने के लिए काफी है इसकी स्थापना के पीछे सिर्फ सामाजिक सरोकार है और कुछ भी नही। इस तरह का आयोजन से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकाश के साथ साथ उनके अंदर की हिचकिचाहट को काफी हद तक दूर किया जा सकता है। आनेवाले समय मे यह विद्यालय आसपास के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगा,और हम यहां आकर गौरवान्वित महसूस कर रहें है और ऐसा लग रहा है जैसे मैं अपने विद्यालय के दिनों में पहुच गया हूँ।इसके लिए मैं प्राचार्य एवं विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक आभारी हूं ।विद्यालय के निर्देशक अजय कुमार सिंह ने बताया की आज के समय मे लक्ष्य प्राप्ति हेतु शिक्षा के साथ प्रेरणा ओर उत्साहवर्धन की काफी आवश्यकता है,विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य से भटकने से रोकने के लिए इस तरह का आयोजन किया जा रहा है। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य नंदन तिवारी ने कहा कि जीवन मे संस्कारों का महत्वपूर्ण स्थान है और संस्कार देने की शुरुआत घर से होकर ही विद्यालय में पहुचती है। संस्कार के बिना मनुष्य का जीवन जानवर की भांति हो जाता है, विद्यार्थी कोरे कागज की भांति होते है उनमें जीवन के विभिन्न रंगों को संस्कार के साथ मिश्रित कर उनमे भरना एक श्रेष्ठ विद्यालय एवं शिक्षकों का दायित्व है। कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में मुख्य अतिथि के साथ बच्चों का संवाद भी कराया गया जिससे कि बच्चे उनसे अपने प्रश्न को पूछ सकें।इस सेसन में विद्यार्थियों ने अतिथियों से बहुत सारे प्रश्न किये और उत्तर पाकर काफी संतुष्ट हुए। मौके पर विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र एवं पदक भी प्रदान किया गया।इस अवसर पर विद्यालय के निर्देशक अजय कुमार सिंह,प्राचार्य नंदन तिवारी के साथ शिक्षक राकेश कुजूर,नारंति आनंद ,नाजिया सिद्दीकी, स्वाति कुमारी,रागिनी चौबे,प्रेमा बाखला, अखिलेश दीक्षित,अनुप्रभा मिंज,साकेन्द्र विश्वकर्मा, अनुज कुमार, पिंटू कुमार,विश्वजीत सिंह,राहुल सिंह,राजन कुमार सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।
