एस.जी.एन. मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय मेराल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
एस.जी.एन. मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय मेराल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मेराल बंका रोड गोंदा अवस्थित एस. जी. एन. मॉडर्न किंडर गार्टन विद्यालय में मंगलवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेलकूद कार्यक्रम का शुरुआत विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया । खेल कूद में मुख्य रूप से कबड्डी ,बॉक्स लंगडी, बॉक्सिंग, खो खो ,बैडमिंटन आदि खेल का आयोजन किया गया । उक्त खेल में बालक और बालिका की तीन-तीन टीमों ने भाग लिया। कबड्डी के मैच में सुपर 11 की टीम ने जनरल 11 की टीम को हराकर विजेता बना। बॉक्स लंगडी खेलकूद में जनरल 11 ने सुपर 11 को हराकर जीत हासिल की।
बैडमिंटन प्रतियोगिता बालक वर्ग में आर्यन गिरी एवं विराट कुमार की जोड़ी ने प्रिया रंजन कुमार और अंश मंगलम को पराजित कर जीत हासिल की।
वहीं बालिका बैडमिंटन मैच में रितु कुमारी एवं कोमल कुमारी ने करुणा निधि और अर्पना कुमारी को हराकर जीत हासिल की।
वहीं बॉक्स लंगडी प्रतियोगिता में सुपर 11 ने जनरल 11 को हराकर जीत सुनिश्चित किया। उक्त वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी बच्चों के साथ-साथ विद्यालय के सभी शिक्षक उपस्थित थे।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक धर्मेंद्र देव ने खिलाड़ियों को खेल से जुड़ी बहुत सारी जानकारियां बच्चों के सामने रखा तथा खेल के माध्यम से झारखंड सरकार के द्वारा प्रतिभावान खिलाड़ियों को छात्रवृत्ति के साथ-साथ नौकरी भी दी जा रही है,इस ओर प्रकाश डाला तथा सभी विजेता खिलाड़ियों को अनुशासित रहने के साथ-साथ समाज में एक अच्छे व्यक्ति बनकर समाज का उत्थान करने के लिए प्रेरित किया।
