एस डी मेमोरियल एकेडमी में शिक्षक-अभिभावक गोष्ठी में बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य पर चर्चा हुई
मेराल के एस डी मेमोरियल एकेडमी में शनिवार को एस ए टू का रिजल्ट वितरण एवं शिक्षक अभिभावक गोष्ठी आयोजित की गई। परीक्षा फल लेने के लिए अभिभावक अपने बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचे। इस दौरान बच्चों की पढ़ाई को लेकर अभिभावकों एवं शिक्षकों के बीच आवश्यक चर्चा की गई। गोष्टी के दौरान शिक्षकों ने अभिभावकों को विद्यालय के साथ-साथ घर में बच्चों की क्रियाकलाप को लेकर आवश्यक सुझाव दिए।साथ हीं अभिभावकों ने भी अपने बच्चों की पढ़ाई की समस्या को शिक्षकों के समक्ष रखा। विद्यालय के निदेशक ब्रजेश कुमार मिश्र ने अभिभावकों को बच्चों को मोबाइल से दूर रखने, जंक फूड से बचाने तथा घर की रूटीन को पर विशेष ध्यान देने को कहा। प्राचार्य अरुण कुमार ने अभिभावकों से विद्यालय में मिलने वाले गृह कार्य को कॉपी में लिखने से पहले याद कराने के लिए बताया। गोष्ठी में शामिल अभिभावकों में नीतू कुमारी ममता देवी अनीता देवी पूनम देवी प्रभा देवी चंचल सिंह इंदु देवी संगीता देवी नजवी बीबी, सेहरा बीबी नजबुन बीबी, सादिका बीबी नफीसा बीबी जुगल किशोर मनदीप दास जनाब अली ओम प्रकाश पटवा अनुज विश्वकर्मा अजय विश्वकर्मा राजेश शर्मा इरफान अंसारी विजय कुमार राजमणि यादव मकबूल अंसारी शिक्षक अमरेंद्र कुमार मिश्र जेपी पांडे, गौतम कुमार एमके पांडे रंजीत शाह अजय कुमार सिंह देव कीर्ति टोप्पो एनिमा कुजूर मीना केरकेट्टा,नसरीन निशा सिंह, अंशु कुमारी आदि उपस्थित थे।

