एनएच 98 तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कुछ लोग वाहवाही लेने का प्रयास करने में जुटे हैं।,

0

एनएच 98 तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कुछ लोग वाहवाही लेने का प्रयास करने में जुटे हैं।,

पलामू – जपला नहर मोड़ से पिपरा होते हुए दुबटिया एनएच 98 तक सड़क निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिलने के बाद कुछ लोग वाहवाही लेने का प्रयास करने में जुटे हैं। विधायक कमलेश कुमार सिंह ने अपने इस कार्यकाल में अबतक सभी प्रमुख सड़कों की स्थिति सुधारने में जुटे हैं। इस वर्ष कई सड़कों को प्रशासनिक स्वीकृति दिलाने का काम किया है। कुछ का टेंडर भी हो चुका है। हरिहरगंज क्षेत्र की हाेल्या से पुनपुन उद्गम स्थल होते बनाडीह तक, पीडब्ल्यूडी रोड से कालीपुर तक, कुलहिया पंचायत के लादी बादी शिकारपुर तक, तेंदुआ से हल्का तक सड़क निर्माण, तुरी पंचायत के बटाने नदी पर अर्ध निर्मित पुल कार्य के अलावा दर्जनों सड़क पुल पुलिया के निर्माण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इसके अलावा अनेक गांव में विधायक कोटा की राशि से छोटी छोटी योजनाओं पर काम हुआ है और चल रहा है। जो आज सड़कों को लेकर राजनीति कर रहे हैं, उन्हे बताना चाहिए कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कितना किलो मीटर सड़क का निर्माण कराया। यह बातें एनसीपी के प्रदेश प्रवक्ता योगेंद्र कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह ने हरिहरगंज में पत्रकार वार्ता में कही। उन्होंने कहा कि कमलेश कुमार सिंह के पहले कार्यकाल और दूसरे कार्यकाल को छोड़ दिया जाए तो अन्य के कार्यकाल में एक भी सड़क पर काम नहीं हुआ। आज एक एक ग्रामीण सड़कों को दुरुस्त किया जा रहा है। जपला नहर मोड़ से पिपरा होते दुबटिया एनएच 98 तक की सड़क को लेकर 20 फरवरी 2021 को विधानसभा में आवाज उठाना का काम किया। उन्होंने इस सड़क के लिए अनेकों बार सरकार व विभाग को पत्राचार किया। अंततः मुख्य अभियंता पथ निर्माण विभाग ने गत 9 अक्तूबर 2023 को इस सड़क को प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है। जल्द ही इस पथ के निर्माण के लिए निविदा निकाल दी जायेगी। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि इसी माह हुसैनाबाद की सात सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 18 करोड़ की निविदा निकाली गई है। अगले चरण में हरिहरगंज, पिपरा, हैदरनगर व मोहम्मदगंज क्षेत्र की सड़कों की भी एक एक कर निविदा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता को गुमराह करने की कोशिश करने वाले नेताओं को हुसैनाबाद हरिहरगंज की जनता पहचान चुकी है। कमलेश कुमार सिंह के कार्यकाल के अलावा किसने कितना काम किया है। हिम्मत है तो, जनता के सामने प्रस्तुत करें। देश के इतिहास में हुसैनाबाद हरिहरगंज पहला विधानसभा क्षेत्र है, जहां विधायक कोटा की राशि ग्राम सभा के मध्यम से खर्च की जाती है।योजनाओं की सूची सार्वजनिक की जा रहीं है। उन्हें दूसरों पर उंगली उठाने से पहले अपने कारनामों पर एक नजर डाल लेना चाहिए। हुसैनाबाद हरिहरगंज क्षेत्र की जनता जात पात धर्म की राजनीति को नकार कर विकास की राजनीति को पसंद करती है। गलत राजनीति करने वाले लोगों को जनता सबक सीखा देगी। संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश महासचिव अखलेश मेहता,पिपरा प्रखंड अध्यक्ष जनशेश्वर भुइयां,संदीप पासवान, हरिहरगंज प्रखंड अध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सचिव अजय सिंह,हुसैनाबाद युवा अध्यक्ष अभिषेक सिंह उर्फ हरी,उदय सिंह, मंटू मेहता, जनेश्वर भुइयां (सिमरवार), हरबंश पासवान, चंचल सिंह, राम प्रसाद भुइयां लखन, रामू यादव, विशाल, मिथलेश भुइयां और अन्य।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *