एनडीए प्रत्याशी ने चलाया वकालत खाना में जनसंपर्क अभियान

एनडीए प्रत्याशी ने किया वकालत खाना में जनसंपर्क
चंदन पांडे,गिरिडीह
अधिवक्ताओं से मिलकर किया मतदान का अपील
संघ के महासचिव से जनसंपर्क में थे साथ
गिरिडीह:- गिरिडीह लोकसभा में एनडीए के प्रत्याशी चंद्र प्रकाश चौधरी ने बुधवार को यहां जिलाअधिवक्ता संघ भवन में आकर अधिवक्ताओं से मिले और लोगों से एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस दौरान संघ के महासचिव चुन्नू कांत भी साथ थे ।
10:00 बजे सुबह श्री चौधरी जिला अधिवक्ता संघ भवन में पहुंचे ।जहां संघ के महासचिव की अगवाई में दर्जनों की संख्या में अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया। वे लोग उन्हें संघ भवन ले गए। ई लाइब्रेरी में अधिवक्ताओं ने उनका गर्म जोशी के स्वागत किया। पुष्प गुच्छ और माला देकर अधिवक्ताओं ने उनका स्वागत किया इसके बाद श्री चौधरी टेबल टेबल पर जाकर अधिवक्ताओं से मिले और अपने पक्ष में मतदान का निवेदन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि देश में आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के पक्ष में अपार जन समर्थन दिख रहा है और नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने तथा देश में एक सशक्त सरकार बनाने में आप सबों की बड़ी भूमिका है और ऐसे अधिवक्ताओं की भूमिका अति महत्वपूर्ण हो जाती है। इस अवसर चुन्नू कांत से उनके पक्ष में मतदान करने का आग्रह किया और कहा कि देश में जब स्थिर और सशक्त सरकार होती है तो कई बड़े और महत्वपूर्ण फैसले होते हैं। 17वीं लोकसभा इसका उदाहरण है। तीसरी बार भी देश में नरेंद्र मोदी जी का प्रधानमंत्री बनना तय है। मतदान केवल औपचारिकता रह गई है ।इस बार नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और देश में कई बड़े फैसले होंगे। उन्होंने कहा कि इस बार यूएन में महाशक्ति के रूप में भारत का प्रवेश होगा । 2047 तक देश दुनिया के अग्रणी देश की पंक्ति में खड़ा होगा ।इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा अधिवक्ता कौशलेंद्र कुमार ,संजीव वर्मा ,मुनेश्वर नाथ नन्हे, पप्पू कुमार सिन्हा ,मनीष मंडल ,धर्मेंद्र सिंहा, जीवन प्रभात केसरी, रेनू वर्मा, दिलीप सिंहा, अमित कुमार ,परमेश्वर मंडल समिति दर्जनों से अधिक अधिवक्ता उनके साथ जनसंपर्क में साथ दिया।