एन.पी. टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में इंटर-हाउस क्विज प्रतियोगिता का सफल आयोजन
एन ०पी ०टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में इंटर हाउस क्विज कंपटीशन का हुआ आयोजन
बोकारो :- गुरुवार को एनoपीoटीचर्स ट्रेंनिंग कॉलेज में इंटर हाउस क्विज कंपटीशन का आयोजन IQAC के तत्वाधान में एवं एनएसएस के द्वारा आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सचिव श्री प्रमोद सिंह के द्वारा किया गया।महाविद्यालय के एचoओoडीo संजीव कुमार ने कहा कि कंपटीशन का होने से महाविद्यालय में विद्यार्थियों के बीच आपस में प्रतियोगिता की भावना विकसित होती है जिससे कि उनका बौद्धिक विकास भी होता है। इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया अरविंदो हाउस से रुखसार परवीन,जितेंद्र कुमार, दिनकर हाउस से अर्चना कुमारी, अंजली कुमारी, गांधी हाउस से कविता कुमारी, बेबी बोरनिका मरांडी, रवींद्रनाथ टैगोर हाउस से श्वेता सुरभि, राहुल कुमार, राधाकृष्णन हाउस से सोनम कुमारी,रिंकी कुमारी, एवं विवेकानंद हाउस से विनीता कुमारी,पीतांबर कुमार ने हिस्सा लिया । इस क्विज कंपटीशन में प्रथम अरविंदो हाउस द्वितीय रवींद्रनाथ टैगोर हाउस एवं तृतीय राधाकृष्णन हाउस रहा। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर कुमकुम कुमारी,सीमा सिंह, रुपलता सिंह, नीलू कुमारी, भारती कुमारी, अखिलेश कुमार, संचित गोस्वामी, दीपशिखा, आईपी सिंह,शालिग्राम सिंह, राजेश कुमार,सौरभ कुमार आदि मौजूद रहे।

