एम्स के ऑपरेशन थिएटर में महिला डॉक्टर से छेड़छाड़, हड़ताल और हंगामे के बाद हुआ बड़ा एक्शन
ऋषिकेश एम्स (Rishikesh AIIMS) के ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग ऑफिसर (Nursing officer) ने एक महिला डॉक्टर के साथ छेड़छाड़ कर दी. इसके बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने घटना के विरोध में हड़ताल शुरू कर दी. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया. पुलिस ने महिला डॉक्टर की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर आरोपी नर्सिंग आफिसर को गिरफ्तार कर लिया है.
