एमएएमसीएच (सदर होस्पीटल) मेदिनीनगर के प्रांगण में बगैर अनुमति के वृक्ष कटवाने की जांचकर कार्रवाई करे प्रशासन शत्रुघ्न कुमार शत्रु;
एमएएमसीएच (सदर होस्पीटल) मेदिनीनगर के प्रांगण में बगैर अनुमति के वृक्ष कटवाने की जांचकर कार्रवाई करे प्रशासन शत्रुघ्न कुमार शत्रु
13 दिसम्बर 2023, मेदिनीनगर
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने आज मेदिनीनगर के एम०एम०सी०एच० का दौरा कर होस्पीटल व मेडिकल कॉलेज के अधीक्षक व मैनेजर के द्वारा अस्पताल परिसर में स्थित कई छायादार पेड़ों को कटवाकर ठूंठ करने पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा है कि आज जब पूरी दुनिया भीषण जलवायु परिवर्तन व पर्यावरण संकट के दौर से गुजर रही है,तो एम०एम०सी०एच० का प्रबन्धन बगैर इन सब बातों पर गौर किए व बगैर अनुमति के इन पेड़ों को कटवाकर पर्यावरण की हत्या कर रहा है,जिसके खिलाफ जिला प्रशासन को कार्रवाई करनी चाहिए।
दौरे के क्रम में उन्होंने होस्पीटल प्रांगण के अन्दर पानी के लिए तरसते मरीजों व उनके परिजनों की कारुणिक स्थिति पर आक्रोश प्रकट करते हुए कहा कि प्रबन्धन एक तरफ पेयजलापूर्ति में बुरी तरह अक्षम है,वहीं पेड़ों को कटवाकर लकड़ियों को बेचने के धंधे को अंजाम देना चाहता है।
दौरे के क्रम में उन्होंने प्रबन्धन की साज़िश के तहत रेडक्रॉस के भवन में बालाजी के कर्मचारियों का प्रवास गृह बनाने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए इसकी जांच कर कार्रवाई की मांग उपायुक्त पलामू से किया है।अगर उपरोक्त मामले की जांच कर कार्रवाई नहीं होगी तो जेकेएम आन्दोलन करेगा।
