एमआईएम पार्टी के पुर्व प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने किया जरुरतमंदो के बीच कम्बल का वितरण

एमआईएम पार्टी के पुर्व प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान कम्बल वितरण किये
चिनिया प्रखंड के रानचेरी गांव में शुक्रवार को एमआईएम पार्टी के गढ़वा रंका विधानसभा के पुर्व प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान ने एक मिलन समारोह कार्यक्रम के तहत कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को ठंड को देखते हुए गरीब असहाय के बिच कम्बल का वितरण किया गया जिसमें मंदोदरी कुंवर नौकी कुंवर लेट सिंह जगबानी देवी राम सकल कोरबा कुर्बान अंसारी संतु पूर्व तेतरी देवी मलखान सिंह रीता देवी बाबू पुरवा सुमित्रा देवी इसहक मंसूरी आदि सैकड़ों लोगों के बिच वितरण किया गया इस मौके एमआईएम के पुर्व प्रत्याशी डॉक्टर एम एन खान जिला अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार जिला प्रवक्ता रहमान अंसारी युवा जिलाध्यक्ष मोजाहिम अंसारी मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारुक अंसारी रंका प्रखंड अध्यक्ष इमरान अंसारी हसनैन मंसूरी खुश्दिल अंसारी सुरेंद्र गुप्ता गुलबहार अंसारी हाजी नसीरुद्दीन इफ्तिखार अहमद, इत्यादि लोगों ने कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान एमआईएम पार्टी के सिद्धांतों के बारे में लोगों से चर्चा कर पार्टी से जुड़ने का आह्वान करते गढ़वा रंका विधानसभा क्षेत्र के पुर्व प्रत्याशी एम एन खान खान ने कहा कि वर्तमान की सरकारी एवं मंत्री जो बड़े-बड़े वादे कर आपका वोट लेकर गए इसका आपके बीच भरपाई नहीं हो सका आप सब भली भाती जानते हैं किसानों के जमीन हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी का सुधार करने कि बात वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन में 2 दो हजार पांच सौ रुपया प्रतिमा माह देने व पढ़ें लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने कि बात कि थी प्रधानमंत्री आवास योजना में केन्द्र सरकार के अलावा झारखंड सरकार द्वारा राशि दिए जाने की बात की गई थी जो एक भी वादा पूरा नहीं हो सका सब वादा ही बनकर रह गया यह एमआईएम पार्टी पिछड़ी आदिवासी दलित दबे-कुचले लोगों का हक अधिकार के बारे में आवाज उठाती रही है