एम.वी. डी. पब्लिक स्कूल का कार्य, संस्कार, तथा अनुशासन सराहनीय : अरुणा शंकर
एम.वी. डी. पब्लिक स्कूल का कार्य, संस्कार, तथा अनुशासन सराहनीय : अरुणा शंकर
एम. वी. डी, पब्लिक स्कूल, जेलहाता, मेदिनीनगर ने अपने विद्यालय का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि श्रीमती अरुणा शंकर, निदेशक धीरज कुमार , प्रचार्य रेणु श्रीवास्तव , प्रोफेसर एस.सी मिश्रा, प्रोफेसर कमलाकांत मिश्रा, प्रोफेसर कृष्ण कुमार मिश्रा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के संरक्षक अविनाश वर्मा, अशफाक अहमद, सत्यवान पाण्डेय , सत्यनारायण पांडेय, राष्ट्रीय सेवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के अध्यक्ष कमल किशोर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की | कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री अजय श्रीवास्तव ने की | मुख्य अतिथि अरुणा शंकर ने कहा कि यह विद्यालय बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी तरह के कार्य को कर रही है। प्रोफेसर एस. मिश्रा ने कहा कि यह विद्यालय और भी उन्नति की ओर अग्रसर होगा ऐसा मेरा पूर्ण विश्वास है क्योंकि यहां मुझे देखकर काफी खुशी हुई कि यह विद्यालय पूर्ण अनुशासित एवं कुशलता पूर्वक शिक्षा का कार्य संपादित कर रहा है। प्रोफेसर कृष्ण कुमार मिश्रा ने कहा कि वास्तव में यह विद्यालय अन्य विद्यालयों से अलग और सुवस्थित है। प्रोफेसर कमलाकांत मिश्र ने कहा कि इस विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार भी दिए जा रहे हैं यह देखकर मुझे अपार प्रसन्नता हुई। राष्ट्रीय सेवा मंच के केंद्रीय अध्यक्ष प्रियरंजन पाठक ने कहा कि इस विद्यालय की जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है क्योंकि यह विद्यालय अभी अपने युवावस्था को प्राप्त कर चुका है और इसलिए यह 25वां वर्षगांठ मना रहा है । यहां के छात्र-छात्राओं में जो संस्कार, शिक्षा और सेवा भाव देखने को मिला वह मुझे काफी प्रभावित किया है।कार्यक्रम को देखकर काफी खुश हुई | सभी ने अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की एवम स्कूल के प्रचार्य के कार्य और उनकी दूरदर्शिता की प्रशंसा की|
कार्यक्रम में सभी अतिथियों को फूलमाला पहनाकर एवं अंग वस्त्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर बच्चों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और उपस्थित अभिभावक एवम अन्य दर्शकों को झूमने पर विवश किया | कार्यक्रम में लगभग पांच सौ लोगों की उपस्थिती देखी गयी | कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती वंदना से किया गया | स्वागत नृत्य, लावनी, गरबा, भांगड़ा, कव्वाली ,गीत ,इन सारे रंगों से कार्यक्रम को ऐसा सजाया गया कि लोग झूम उठे| नर्सरी, एलकेजी के बच्चों ने अपनी मासूमियत भरी प्रस्तुति से सबको मोहित कर लिया| शुभम् पाण्डेय द्वारा प्रस्तुत गीत संदेशे आते हैं ने लोगों के दिल को जीत लिया | कार्यक्रम में नंदिनी, कौशिकी ,कनिष्का, सागर मिश्रा, तमन्ना माही, अंजलि, खुशी, उजाला, अर्पिता, जानवी, संजना गौतम ,मित्तल, रोशन सहित करीब 150 बच्चों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में शिक्षिका निधि कुमारी, प्रियंका कुमारी, दिया कुमारी, सलोनी कुमारी, सोनी कुमारी, निशा कुमारी, अनुपमा सिंह, अंजू कुमारी, अंजली कुमारी तथा गोसिया,शिक्षक सुमित कुमार का योगदान इस कार्यक्रम के लिए अति महत्वपूर्ण तथा प्रशंसनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रशंसा श्रीवास्तव एवं सोनी कुमारी तथा धन्यवाद ज्ञापन सत्यनारायण पांडे ने किया।
