एम.के.डी.ए.वी. में वार्षिक परीक्षाफल किया गया वितरित
एम.के.डी.ए.वी. में वार्षिक परीक्षाफल वितरित किया गया।
अभिभावकों के चेहरे पर दिखा संतुष्टि का भाव ।
28 मार्च 2024 को एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में सत्र 2023 -24 का वार्षिक परीक्षा फल वितरित किया गया। एल.के.जी से नवीं एवं 11वीं कक्षा का परीक्षा फल वितरित हुआ। सुबह 9:00 बजे से अभिभावक बच्चों के साथ विद्यालय पहुंचे एवं अपने बच्चों के कक्षा- कक्ष में जाकर कक्षा अध्यापक से परीक्षा फल प्राप्त किये। सभी अध्यापक पहले से ही सभी तैयारी करके कक्षा कक्षों में उपस्थित थे । बच्चों के विषय में आवश्यक बातें बताई गईं । नए सत्र के आरंभ की तिथि, पुस्तकों की सूची इत्यादि जानकारी हेतु पत्रक भी दिए गए। अभिभावक विद्यालय की व्यवस्था एवं बच्चों के प्रदर्शन से संतुष्ट दिखे।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य सह डी.ए.वी.पब्लिक स्कूल, झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी. एन. खान ने बताया कि हम बच्चों के पठन-पाठन के साथ-साथ कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु प्रतिबद्ध हैं । इस विद्यालय का वार्षिक परीक्षा फल, छात्रों के प्रदर्शन का सही आकलन प्रस्तुत करता है। परीक्षाफल के प्रशासन में कंप्यूटर की मदद ली जाती है, जिससे त्रुटिहीन परीक्षा फल प्रकाशित हो सके । उन्होंने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई देते हुए, आगामी कक्षा में सफलता की शुभकामना दी। बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी में जुट जाने को कहा , जिससे वह राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन कर सकें । उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपने हर क्षण का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने सभी शिक्षकों को भी वार्षिक परीक्षा फल प्रकाशन में दिए योगदान हेतु धन्यवाद कहा।
