एम.के.डी.ए.वी. में 10 दिवसीय एन.सी.सी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित

एम.के.डी.ए.वी. में 10 दिवसीय एन.सी.सी कैडेट्स प्रशिक्षण शिविर आयोजित।
डी.ए.वी.संस्थाएं राष्ट्र सेवा में सदैव तत्पर- कर्नल अमिताभ मुखर्जी
22 से 31 मई 2024 तक एम.के.डी.ए.वी पब्लिक स्कूल डालटेनगंज में 10 दिवसीय एन.सी.सी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसमें ए, बी एवं सी सर्टिफिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा । एन.सी.सी 44 वीं बटालियन पलामू के कमांडिंग आफिसर कर्नल अमिताभ मुखर्जी ने बताया कि एन.सी.सी भारतीय सेना की दूसरी लाइन है।इसमें प्रशिक्षित कैडेट्स सेना के तीनों अंगों में भर्ती के समय अधिभार प्राप्त करते हैं और सफल होते हैं। उन्हें वरीयता भी दी जाती है। पहले कैडेट्स को भारतीय सेना में ही लाभ मिलता था, किंतु अब इन्हें निजी व सार्वजनिक क्षेत्र,रिलायंस इत्यादि में भी प्राथमिकता दी जाने लगी हैं। उन्होंने बताया कि इन शिविरों में उन्हें शारीरिक अभ्यास के अतिरिक्त संगीत, नृत्य का प्रशिक्षण प्रदान कर भारत की विरासत को संरक्षित करने का कार्य किया जाता है । इन सब कार्यक्रमों से प्रशिक्षुओं में राष्ट्रभक्ति व राष्ट्र चेतना का जागरण होता है,जो आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है ।
आयोजन के प्रमुख अधिकारी सूबेदार मेजर मन्ना उरांव ने बताया कि 10 दिनों तक सभी प्रशिक्षुओं को प्रातः जागरण के साथ शारीरिक व्यायाम,परेड, ड्रिल का अभ्यास कर वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग कोर्सेज, अग्निशमन प्रशिक्षण, प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण,पर्यावरण, व्यक्तित्व विकास एवं अन्य सिविल कोर्सेज का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस शिविर में कुल आठ विद्यालयों / महाविद्यालयों के कुल 517 छात्र प्रशिक्षण
ले रहे हैं, जिसमें 396 बालक एवं बालिका कैडेट्स की संख्या 121 है। इसमें जी.एल.ए कॉलेज,जे.एस. कॉलेज,वाई.एस.एम. कॉलेज डाल्टनगंज एवं एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, गिरवर इंटर कॉलेज, ब्राह्मण विद्यालय,जिला स्कूल डाल्टनगंज एवं इंटर कॉलेज बालूमाथ के कैडेट्स प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इसमें प्रशिक्षक की भूमिका में सूबेदार विमलेश सिंह, दीपक कुमार साहनी , नायक सूबेदार बिरसा उरांव, ए.के.हेंब्रम, हवलदार रमेश कुमार,एम.टी.यू, हवलदार स्वर्णजीत सिंह समेत अन्य लोग महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
इस अवसर पर एम.के.डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल डालटेनगंज के प्राचार्य सह डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल्स झारखंड क्षेत्र आई के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी डॉक्टर जी. एन. खान ने कहा कि एन.सी.सी कैडेट्स राष्ट्रभक्ति एवं राष्ट्र चेतना से परिपूर्ण, राष्ट्र सेवा में तत्पर व्यक्ति होते हैं। डी.ए.वी.संस्थाएं राष्ट्र सेवा में अपना योगदान देने हेतु सदैव तत्पर रहती है । मैं ग्रीष्मावकाश के दौरान हर वर्ष इस तरह के आयोजन हेतु विद्यालय परिसर उपलब्ध कराकर इसी परंपरा का पालन करता हूं। देश के साथ-साथ मेरी भी छात्रों से यही अपेक्षा रहती है कि वे एक सफल व्यक्ति के साथ-साथ राष्ट्र चेतना के अग्रदूत भी बने । उन्होंने सभी कैडेट्स के उज्जवल भविष्य की कामना के साथ-साथ उन्हें शुभकामना भी दिया।