एकजुट होकर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ चरणबद्ध आदोलन करने का लिया गया निर्णय

एकजुट होकर पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार करने वालों के खिलाफ चरणबद्ध आदोलन करने का लिया गया निर्णय
स्थानीय जिला परिषद के प्रांगण के प्रांगण में सोमवार को महुआडांड के वरिष्ठ पत्रकार बद्री प्रसाद की अध्यक्षता में पत्रकार संघ की बैठक हुई। बैठक में पत्रकार देवानंद प्रसाद, सहजाद आलम, देवनीश लिली मुंजनी, ब्रजराज किशोर प्रसाद (बंटी), मो. रूस्तम खान, वशीम रिजवी, अवधेश जायसवाल, राम प्रवेश गुप्ता, सतीश कुमार, सुरज कुमार, तनवीर अहमद (रिंकु) आदि मौजूद थे। बैठक में सर्वसम्मति से न्यूज को लेकर आये दिन हो रहे पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार की घटना की कड़ी निंदा करते हुए यह निर्णय लिया गया कि यदि भविष्य में प्रशासनिक पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, ठीकेदार अथवा अन्य कोई और लोगों के द्वारा पत्रकार के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है या मान सम्मान के साथ खिलवाड किया जाता है तो ऐसी परिस्थिति में सभी पत्रकार एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे एवं चरणबद्ध आदोलन करेंगे। बैठक में संगठन की मजबूती को लेकर और भी कई अहम निर्णय लिये गए। वरिष्ठ पत्रकार बद्री प्रसाद के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक की समाप्ति की गई।