एक युवक का कुएं से मिला शव पुलिस कर रही है सभी बिंदुओं पर जांच

महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत आदर्श नगर के पास कुएं से 25 वर्षीय उदय गयार पिता नागेश्वर गयार का शव मिला । वही पुलिस को सूचना मिलते ही घटना स्थल में पू०अ०नी० बंधन भगत घटना स्थल में पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार भेज दिया गया । वीही मामले की जांच कर रहे बंधन भगत ने बताया कि उदय गयार महुआडांड़ प्रखंड अंतर्गत चंपा पंचायत के पत्थर टोली का निवासी है और आदर्श नगर रामपुर में अपने ससुराल में रहकर मजदूरी का काम करता था । वहीं बंधन भगत ने कहा कि हम सभी बिंदु पर जांच कर रहे है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है