एक निजी क्लीनिक में चार माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत

गुमला के एक निजी क्लीनिक में चार माह के बच्चे की इलाज के दौरान मौत का मामला प्रकाश में आया है। परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। बताया जाता है कि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर कृष्णा प्रसाद के निजी क्लीनिक में इलाज के लिए लक्ष्मण नगर निवासी विशाल पासवान को लाया गया था। बच्चे को उल्टी, दस्त की समस्या थी। चिकित्सक ने बच्चे की जांच के बाद कंपाउंडर को पानी चढ़ाने के लिए कहा। पानी चढ़ाने के दौरान बच्चे की मौत हो गई। यह देख परिजनों ने चिकित्सक पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
इधर मामले में चिकित्सक से जब पूछा गया तो उन्होंने अपने द्वारा किसी भी तरह की लापरवाही से इंकार किया है।
गौरतलब है कि इस किलीनिक में चिकित्सक की लापरवाही का यह कोई पहला मामला नहीं है। पहले भी इस तरह के कई मामले यहां हो चुके हैं लेकिन प्रशासन मुकदर्शक बना हुआ है।