एक ही टर्म में होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा;
एक ही टर्म में होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा, प्रश्नपत्र में होंगे 30 प्रतिशत बहुविकल्पीय प्रश्न 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रसलताओं के लिए महत्वपूर्ण खबर। अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की 2024 की होनेवाली मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा एक टर्म में ही होगी। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव के. रवि कुमार ने परीक्षा एक ही टर्म में आयोजित करने को लेकर काउंसिल के अध्यक्ष को पत्र लिखा है। उन्होंने दोनों परीक्षाओं में पूछे जानेवाले प्रश्नों का पैटर्न भी निर्धारित कर दिया है। उन्होंने इसका अनिवार्य रूप से अनुपालन करने को कहा है।2024 की होनेवाली मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में प्रत्येक विषय में 30 प्रतिशत प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। इनमें चार-चार विकल्प दिए जाएंगे, जिनमें से एक का चयन परीक्षार्थियों को करना होगा।
वहीं, 50 प्रतिशत प्रश्न लघु उत्तरीय तथा दीर्घ उत्तरीय प्रकार के होंगे। इसी तरह, 20 प्रतिशत अंक आंतरिक मूल्यांकन से दिए जाएंगे।
