ईरान के परमाणु हथियारों की ओर बढ़ने की आशंका, IAEA की रिपोर्ट में दावा

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी ने गुरुवार को ईरान के परमाणु कार्यक्रम को लेकर बड़ा खुलासा किया. गोपीनीय रिपोर्ट में बताया गया है कि ईरान ने अंतरराष्ट्रीय विरोधों की अवलेहना करते हुए अपने यूरेनियम भंडार को परमाणु हथियार बनाने के करीब बढ़ा लिया है. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने बताया कि 17 अगस्त तक ईरान के पास 60 फीसदी तक संवर्धित 164.7 किलोग्राम यूरेनियम भंडार था, यह भंडार मई महीने में आई रिपोर्ट के मुकाबले 22.6 किलोग्राम अधिक है.
रिपोर्ट में बताया गया है कि 60 प्रतिशत तक संवर्धित यूरेनियम परमाणु हथियार से महज एक कदम की दूरी है. 90 फीसदी परमाणु श्रेणी के हथियारों के लिए यह महज तकनीकी कदमों का फासला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि तेहरान ने साल 2023 में अपने अनुभवी परमाणु निरीक्षकों पर बैन लगा दिया था. इसके साथ ही IAEA के परमाणु निगरानी कैमरे बाधित हैं, जिसपर ईरान ने अभी तक पुनर्विचार नहीं किया है.