ई-केवाईसी के लिए डेढ़ माह से बैंक का फेरा लगा रही कक्षा चार की लाडली कुमारी
ई-केवाईसी के लिए डेढ़ माह से बैंक का फेरा लगा रही कक्षा चार की लाडली कुमारी
बरवाडीह(लातेहार): अपने ननिहाल ग्राम कंचनपुर में रहकर पढ़ाई कर रही कक्षा चार की छात्रा लाडली कुमारी पिता मुकेश सिंह (अमडीहा, मंगरा) खुद के बैंक खाते का ई-केवाईसी कराने के लिए पिछले डेढ़ माह से पीएनबी बेतला शाखा का फेरा लगाते काफी चिंतित-परेशान है। संबंधित बैंककर्मी उसके खाते का ई-केवाईसी करने के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं। इस संबंध में लाडली के नाना बुद्धेश्वर सिंह ने बताया कि लाडली ने करीब डेढ़ माह पूर्व अपने खाते का ई-केवाईसी कराने के लिए बैंककर्मियों के निर्देश पर ₹100 रु नगद राशि के साथ विहित प्रपत्र में फार्म जमा की है। पर इसबारे में जानकारी मांगने पर बैंककर्मी बार-बार कल आने का झूठा आश्वासन दे, टाल-मटोल के जरिए उसे नाहक में परेशान कर रहे हैं।

