दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी की अपील, सड़क पर न बांधें मवेशी
दुर्गा पूजा को लेकर थाना प्रभारी की अपील, सड़क पर न बांधें मवेशी
केतार दुर्गा पूजा पर्व को शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न कराने को लेकर केतार थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी ने थाना क्षेत्र के सभी ग्रामीणों से विशेष अपील की है।
उन्होंने कहा कि प्रायः ग्रामीण अपने मवेशी (गाय-भैंस आदि) सड़क और रास्तों पर बांध देते हैं, जिससे पूजा के दौरान आवागमन में बाधा उत्पन्न हो सकती है। इसलिए उन्होंने लोगों से आग्रह किया की समय रहते अपने मवेशियों को उचित स्थान पर बांधें और रास्ता खाली रखें।
थाना प्रभारी ने कहा की यदि मवेशी सड़क पर बंधे रहेंगे तो पूजा में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होगी और जाम की स्थिति बन सकती है। उन्होंने ग्रामीणों से सहयोग की अपील करते हुए कहा की सभी मिलकर पर्व को शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराएं।

