दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई
दुर्गा पूजा को लेकर बालूमाथ थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई
।बालूमाथ थाना परिसर में शनिवार को दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति का बैठक का आयोजन किया गया । बैठक की अध्यक्षता बालूमाथ थाना प्रभारी सह सर्किल इंस्पेक्टर शशि रंजन कुमार ने किया ।मौके पर बोलते हुए प्रभारी डीएसपी दिलु लोहरा ने कहा कि पूजा शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर प्रशासन चुस्त-दुरुस्त है ।बालूमाथ थाना प्रभारी सह सर्किल इंस्पेक्टर शशिरंजन कुमार ने कहा कि पुलिस आपको सहयोग करेगी हर त्योहार की भांति यह त्योहार सफल होगा।शोशल मीडिया पर पुलिस की पैनी नजर है कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट नही करेंगे ।पूजा में व्यवधान डालने वालो पर पुलिस की पैनी नजर है ।अंचलाधिकारी आफताब आलम ने कहा कि पुलिस एवं प्रशाशन दोनो मिलकर शांति तरीके से पूजा संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध है ।उन्होंने सभी पूजा समिति को पंडाल में सीसीटीवी लगाने की बात कही ।जिला परिषद उपाध्यक्ष अनिता देवी ने कहा की हम सभी मिलकर प्रशासन को सहयोग करेंगे और पूजा को सफल बनाएंगे । मौके पर बारी-बारी से विभिन्न पूजा पर समितियो से पूजा के शांतिपूर्ण मनाने को लेकर विचार मांगा गया। जिसमें बोलते हुए बालूमाथ दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने कहा की बालूमाथ थाना चौक स्थित हाई मास्ट लाइट वर्षों से खराब है इसे ठीक कराया जाए । आरती पूरा होने तक नो एंट्री लगाया जाए वही संध्या आरती में महिला पुलिस कर्मी की बहाली की जाए । आदर्श नगर दुर्गा पूजा समिति के पप्पू चौबे ने कहा कि आरती के समय प्रशासन पेट्रोलिंग बढ़ाया जाए । वही मुरपा पूजा समिति अध्यक्ष रोहन गोप ने कहा की सड़कों पर नाली का पानी बहता है उस पर प्रशासन कार्रवाई करें ।उन्होंने बताया कि पूजा के अवसर पर गौ कथा का आयोजन किया गया है ।मौके पर कई लोगो ने भी विचार रखा जिसमे शैलेश सिंह,रंजीत यादव,मो०इमरान,श्यामसुंदर यादव के नाम शामिल है ।मौके पर नरेश उराँव,सुरेंद्र उराँव,प्रमोद यादव,लालदेव गंझु,मो०नौशाद,मन्नान कुरैशी, रवि रजक,रामकुमार गुप्ता,कैलाश ठाकुर,मो०जुबेर,विजय ठाकुर,पदुम यादव,शुरेश सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे ।
