दुर्गा पूजा के अवसर पर जय मां शेरावाली का भव्य भंडारा का किया गया आयोजन

0

गढ़वा:–दुर्गा पूजा के अवसर पर जय मां शेरावाली भंडारा की ओर से 24वां वार्षिक भव्य भंडारा का आयोजन किया गया। उद्घाटन समारोह में राज्य के पेयजल एवं स्वच्छता, पर्यटन मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, गढ़वा रंका के पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह, एसपी दीपक कुमार पांडेय, और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने दीप प्रज्वलन एवं नारियल फोड़कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके पश्चात, अतिथियों ने नव कन्याओं को प्रसाद खिलाकर भंडारा का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मंत्री ठाकुर ने कहा कि यह भव्य आयोजन क्षेत्र में शांति और भाईचारे का प्रतीक है, और पिछले 24 वर्षों से जारी यह परंपरा विशेष रूप से उल्लेखनीय है। पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने भी इस आयोजन की सराहना की, और एसपी दीपक कुमार पांडेय ने भंडारे के सफल आयोजन के लिए जय मां शेरावाली भंडारा समिति की प्रशंसा की।

भंडारा के अध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सप्तमी से दशमी तक भव्य भंडारा का आयोजन होता है, जबकि एकम से षष्ठी तक प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाती है। भंडारे में जिले के कई प्रमुख व्यक्ति और स्थानीय समाजसेवी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *