“दुकान के अंदर बैठा था दुश्मन: पूर्व कर्मचारी ने उड़ाया लाखों का सामान, पुलिस ने किया खुलासा”
गिरिडीह शहर के प्रतिष्ठित इलेक्ट्रॉनिक दुकान में हुई लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान के संबंध में बेंगाबाद पुलिस ने खुलासा किया।मकतपुर स्थित प्रदीप इलेक्ट्रिक से लाखों रुपये के इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी का खुलासा बेंगाबाद पुलिस ने कर लिया है। थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार सिंह व एसआई विजय कुमार मंडल के नेतृत्व में पुलिस ने तकनीकी सहयोग से महुआर पंचायत के जामबाद में छापेमारी कर चोरी के सरगना द्वारिका तिवारी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके घर से हैवल्स, एंकर, वी-गार्ड, आरआर जैसे ब्रांडों के कई इलेक्ट्रॉनिक सामान बरामद किए हैं। दुकान संचालक रूपक केडिया ने पुष्टि की कि आरोपी पहले उसकी दुकान में ही काम करता था और गोदाम में रहते हुए चोरी करता था। करीब आठ लाख रुपये मूल्य का माल गायब पाया गया। पुलिस अब उन दुकानदारों पर नज़र रख रही है, जिन्होंने सस्ते दाम में चोरी का माल खरीदा था। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

