द्रोणाचार्य के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर
द्रोणाचार्य के खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर
संवाद: रेड़मा जी एल ए कॉलेज स्टेडियम स्थित द्रोणाचार्य तीरंदाजी एकेडमी के खिलाड़ियों ने अंतर जिला स्तरीय तीरंदाजी सेमिनार में भाग लिया जहा पलामू, चतरा, हजारीबाग से 60 खिलाड़ी मौजूद थे जहा पलामू द्रोणाचार्य एकेडमी के खिलाड़ियों ने 40 मीटर के तीरंदाजी खेल में अपना शानदार प्रदर्शन दिखाया। मौके पर पलामू तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सुमित बर्मन ने बताया की यह सेमिनार खिलाड़ियों के लिए इस लिए आयोजित की गई ताकि आगामी राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन कर सके। यह सेमिनार 25 मई से 26 मई तक हाजिरबाग स्टेडिम में आयोजित की गई थी जिसमे हजारीबाग संघ के सचिव मनोज कुमार ने खिलाड़ियों प्रशिक्षण दी। इस सेमिनार में पलामू सचिव दीपक तिवारी, द्रोणाचार्य तीरंदाजी एकेडमी के प्रशिक्षक अमरेश कुमार मौजूद थे । प्रशिक्षन प्राप्त करते अमित कुमार, मितानशु कुमार , युवराज कुमार।
