दूषित पानी पीने से स्कूली बच्चे बीमार, सीएचसी में किया गया इलाज, सभी खतरे से बाहर

दूषित पानी पीने से स्कूली बच्चे बीमार, सीएचसी में किया गया इलाज, सभी खतरे से बाहर
चंदवा : चंदवा प्रखंड के जमीरा पंचायत अंतर्गत महुआ मिलान ग्राम के डूरू विद्यालय से अचानक बच्चों के बीमार होने का मामला सामने आया है
मामला शनिवार का है। स्कूल के बच्चे जब खाना खाकर वहां लगे जलमिनार का पानी पीने लगे पानी पीने के बाद अचानक उन्हें उल्टी होना शुरू हो गया बच्चों को चक्कर आना तथा अन्य परेशानियां शुरू हो गई इसके बाद तत्काल उन्हें गांव में ही बने सरकारी अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराया गया । उसके बाद तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से सभी बीमार बच्चों को चंदवा सीएचसी में दाखिला कराया गया ।जहां पर डॉक्टर तरुण जोश ने बच्चों का समुचित इलाज किया। इधर बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे है।घटना की जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन प्रसाद तथा अंचलाधिकारी समेत कई स्वास्थ्य कर्मी बच्चों के इलाज को लेकर तत्पर देखे गए ।इस बाबत प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि पानी के सैंपल को ले भेज कर पता लगाया जा रहा है कि आखिर मामला क्या है तभी कुछ कहा जा सकता है।