दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर में चालक घायल, रिम्स रेफ,

दो हाइवा की आमने-सामने टक्कर में चालक घायल रिम्स रेफर
बालूमाथ ।बालूमाथ पांकी मुख्य पथ पर झाबर ग्राम के पास दो हाइवा शुक्रवार की देर रात आमने-सामने टक्कर हो गई ।इस टक्कर में एक हाइवा का का चालक शमसेर अंसारी 20 वर्ष पिता साकिब अंसारी सासंग कोढस लातेहार गंभीर रूप से घायल हो गया ।घटना के बाद घायल युवक को स्थानीय लोगो की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया ।जहां डॉक्टर अमरनाथ प्रसाद की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया गया ।वही युवक के गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज हेतु रांची रिम्स रेफर किया गया ।घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कोयला लदा हाइबा तुबैद से कोयला लेकर बालूमाथ के कुशमाही साइडिंग जा रहा था।वही विपरीत दिशा से आ रहा हाइवा कुशमाही से कोयला खाली कर वापस तुबैद जा रहा था ।इस बीच झाबर ग्राम के पास दोनों के आमने-सामने टक्कर हो गया ।