दो बाइक में भीषण टक्कर तीन युवक गंभीर

0

दो बाइक में भीषण टक्कर तीन युवक गंभीर

केतार थाना अंतर्गत लोहिया समता उच्च विद्यालय पंडा नदी पुल के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुकुंदपुर गांव निवासी जयराम पासवान के एक पुत्र 18 वर्षीय पंकज नरायण जबकि जयकुमार पासवान के पुत्र 12 वर्षीय छोटू कुमार अपने गांव मुकुंदपुर बाइक से केतार जा रहा था। वही नवाडीह गांव निवासी शाकिर अली के 16 वर्षीय पुत्र शाहिद अंसारी केतार बाजार से बाइक चलाकर अपने घर नवाडीह जा रहा था। इसी बीच लोहिया समता उच्च विद्यालय के समीप अनियंत्रित होकर दोनों बाइक आपस में टकरा गए जिसमें पंकज पासवान का दाहिना हाथ एवं पैर बुरी तरह से टूट कर छतिग्रस्त हो गया वही छोटू कुमार एवं शाहिद अंसारी को शरीर के कई हिस्सों में चोटे लगी है। आनन-फानन में चलते राहगीरों के सहयोग से डॉ निशंक मिश्रम के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहा प्राथमिक उपचार कर उक्त बेहतर इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवनाथपुर रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक तीन युवकों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है ।जयराम पासवान ने बताया कि पंकज का पैर और हाथ का आँपरेशन करना पडेगा जबकि जयराम पासवान का घर का स्थिति ठीक नहीं
वही दोनो का सामान्य स्थिति में इलाजत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *