दो बाइक के आमने-सामने टक्कर, में पांच लोग हुए गंभीर

0

दो बाइक के आमने-सामने टक्कर में पांच लोग हुए गंभीर रूप से घायल।

मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच 39 सिंजो गांव स्थित स्वःराजेश्वर प्रसाद यादव प्रतिमा स्थल समीप दिन बुधवार को दो मोटरसाईकिल की टक्कर मे मोटरसाईकिल सवार सहित पांच व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।सभी घायलो को मनिका सामुदायिक अस्पताल मे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने बेहतर ईलाज के लिए लातेहार सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घायलो मे सिंजो गांव निवासी देवधारी सिंह सिलदेव सिंह राजदेव सिंह दोनो मकनपुर लातेहार मोटरसाईकिल सवार योगेन्द्र सिंह कुलदीप सिंह दोनो सनगढ़वा मनिका के रहने वाले बताये जाते है। घटना के संबंध मे बताया जाता है की एनएच 39 सड़क किनारे पैदल देवधारी सिंह सिलदेव सिंह व राजदेव सिंह वाहन से लातेहार जाने के लिए पंचफेड़ी चौक बस पकड़ने जा रहे थे। इसी बीच लातेहार से आ रहे मोटरसाईकिल सवार के साथ विपरीत दिशा से आ रही मोटरसाईकिल सवार के बीच टक्कर हो गई। दोनो मोटरसाईकिल के बीच हुई टक्कर की चपेट मे पैदल चल रहे उक्त तीनो व्यक्ति चपेट मे आ गया ।जिससे पैदल चल रहे देवधारी सिंह का पैर टूट गया। पैदल चल रहे दो अन्य व्यक्ति के मोटरसाईकिल मे सवार दो अन्य लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गया। एक मोटरसाईकिल सवार टक्कर के बाद भाग निकला । इधर दुर्घटना की सुचना मिलते ही मनिका थानेदार राणा भानुप्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस बल घटना स्थल पर ऐंबुलेंस लेकर सदलबल पहूँच घायलो को मनिका सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया। यहां बताते चले की पलामू किला मे मेला देखने को लेकर आजकल मोटरसाईकिल मे तीन चार की संख्या मे एक ही मोटरसाईकिल मे सवार होकर युवा लोग नशे की हालत मे बेपरवाह हो सड़क पर मोटरसाईकिल रफ्तार मे चलाते देखे जा रहे है । ऐसे मे क्षेत्र मे लगातार दुर्घटना की संख्या मे बढ़ोतरी देखी जा रही । इसे लेकर मनिका पुलिस द्वारा लगातार सड़क पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है बावजूद युवा पीढ़ी के लोग अपनी आदत से बाज आते दिखाई नही दे रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *