दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल, बालूमाथ सीएचसी में हुआ इलाज
दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में चार घायल, बालूमाथ सीएचसी में हुआ इलाज
आज रविवार की देर शाम बालूमाथ थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह पर हुई सड़क दुर्घटना में चार लोग घायल हो गए l पहली दुर्घटना बालूमाथ. Nh 22 रांची चतरा रोड में मुरपा मोड़ के समीप दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई इस टक्कर में बाइक में सवार तीन लोग घायल हो गए. सभी घायलो को ग्रामीणों की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया l जहां डॉक्टर सुरेंद्र प्रसाद की देखरेख में सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया l ईस बाइक टक्कर मे बबलू ठाकुर 32 वर्ष पिता भुनेश्वर ठाकुर हेमपुर.धनंजय गंझु 35 वर्ष पिता दोन्दर गंझु हेमपुर,परदेसी गंझु 19 वर्ष पिता सुगन गंझु हेमपुर तीनों एक बाइक में सवार होकर बालूमाथ से अपने घर हेमपुर जा रहे थे तभी मुरपा मोड का आगे आगे जा रही बाइक एकाएक टर्न ले लिया जिससे पीछे बाइक में जा रही युवक से टक्कर हो गई l जिसमे गिरकर तीनों घायल हो गए l वहीं दूसरी बाइक दुर्घटना बालूमाथ थाना क्षेत्र के हेमपुर ग्राम स्थित अमझरिया टोला में हुई जहां पर हेमपुर ग्राम निवासी भुवनेश्वर गंझू का पुत्र गोविंद गंझु घायल हो गया जिसे स्थानीय समाजसेवी जयराम गंझु की सहायता से बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया जहां पर डॉक्टर सुरेंद्र कुमार के द्वारा इलाज की गई इस दुर्घटना में घायल गोविंदगंज को सिर हाथ पैर में चोट लगी है l
