दो आंगनबाड़ी केंद्र में ब्च्चों के बीच बेग एंव खिलोने का किया गया वितरण,

गिरिडीह से अख्तर इमाम की रिपोर्ट तेलोडीह के दो आंगनबाड़ी केंद्र में ब्च्चों के बीच बेग एंव खिलोने का किया गया वितरण
शनिवार को तेलोडीह पँचायत में दो आंगनबाड़ी केंद्रों खुट्टा एंव गाड़ी में रुबन मिशन के तहत प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी गणेश रजक एंव स्थानीय मुखिया शब्बीर आलम के हांथों बच्चों के बीच बेग एंव खिलौनों का वितरण किये,इस मौके पर प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को privat स्कूलों की तरह मुलभुत सुविधा उपलब्ध कराना है ताकि बच्चे का सर्वांगीण विकाश हो सके,तो वहीं मुखिया शब्बीर आलम ने कहा कि मेरी ओर से लगातार सभी आंगनबाड़ी को मॉडल आंगनबाड़ी के रूप विकशित करने का प्रयाश जारी है,जिसमें सभी केंद्रों में ब्च्चों का खेल खेल में पढ़ने के लिए स्कूल की दीवारों में रंग पेंट के द्वारा पिरि नर्सरी की सेलेबस के आधार पर आधारित कार्टून आकीर्ति इत्यादि बनाई गई है,इस दौरान पँचायत समिति सदस्य मो0 आमिर अली,मो0 शमशाद,मो0 रिजवान,मो0 नियाज इत्यादि उपस्थित रहे।