दिव्यांग वोटरो को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन कर रही है समुच्चित व्यव्स्था :-आत्मा सिंह

प्रखंड कार्यालय सभागार मे बीएलओ को दिया गया प्रशिक्षण।
दिव्यांग वोटरो को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन कर रही है समुच्चित व्यव्स्था :आत्मा सिंह।
मनिका: मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार मे दिन मंगलवार को प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी आत्मा सिंह की अध्यक्षता मे प्रखंड के बीएलओ को प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपस्थित बीएलओ को मतदान के दिन किसी भी मतदाताओ को बुथ स्तर पर कोई भी परेशानियो का सामना न करना पड़े इस पर फोकस करने की बात कही गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की मतदान के दिन दिव्यांग सहित सीनियर सिटीजन मतदाताओ को बुथ पर कोई भी परेशानियो का सामना करना न पड़े इसके लिए संबंधित बूथ के बीएलओ के लिए कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी आत्मा सिंह ने बताया की तीस तीस की संख्या मे बैच बनाकर प्रखंड के सभी बीएलओ व वैलेंटियरो को मतदान के दिन बुथ स्तर पर मतदाताओ को वोट करने मे किसी प्रकार से कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से मिले दिशा-निर्देश की महत्वपूर्ण जानकारिया प्रशिक्षण के द्वारा दी जी रही है। आगे प्रशिक्षण के दौरान बताया गया की दिव्यांग मतदाताओ को प्रत्येक बुथ पर वोट दिलाने हेतु चार चार वेलेंटियर तैनात किया जा रहा है। उनका कार्य मतदाताओ के लिए दिये जा रहे सुविधाओ को सुचारू रूप से बहाल करना है। उक्त प्रशिक्षण शिविर मे प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के अलावा प्रखंड के कई बीएलओ सहित वेलेंटियर लोग उपस्थित थे ।