दिवगंत चिकित्सक डा. बगेड़िया के तस्वीर का नवजीवन नर्सिंग होम में गिरिडीह लांयस क्लब ने किया अनावरण

0

दिवगंत चिकित्सक डा. बगेड़िया के तस्वीर का नवजीवन नर्सिंग होम में गिरिडीह लांयस क्लब ने किया अनावरण

गिरिडीहःनवजीवन नर्सिंग होम के संस्थापक सह गिरिडीह लांयस क्लब के संस्थापक सदस्य और दिवगंत सर्जन डा. दीपक बगेड़िया का हस्तशिल्प तस्वीर का अनावरण बुधवार को किया गया। नवजीवन नर्सिंग होम में हुए तस्वीर का अनावरण लांयस क्लब के जिलापॉल कमल जैन ने किया। इस दौरान नर्सिंग होम की प्रबंध निदेशक स्वाति बगेड़िया, निदेशक अभिषेक बगेड़िया, राजेन्द्र बगेड़िया के साथ समाजसेवी अशोक जैन, उद्योगपति प्रदीप अग्रवाल, समाजसेवी विनोद सिन्हा, लांयस क्लब के राजेश छापरिया, रतन गुप्ता, दिनेश खेतान, संजय भूदोलिया, प्रदीप डोकानिया, विकास खेतान, प्रमोद कुमार, निर्मल सलामपुरिया, विकास बगेड़िया, संजय बगेड़िया, वैभव शाहाबादी, नम्रता शाहाबादी, भाजपा नेत्री शालिनी वैशखियार, नर्सिंग होम के प्रबंधक उज्जवल सिद्धार्थ सिन्हा, महिला चिकित्सक डा. अमिता रॉय, भाजपा नेता नवीन सिन्हा, रीतेश सिन्हा समेत कई मौजूद थे। मौके पर लांयस क्लब के जिलापॉल ने कहा कि दीपक बगेड़िया की पहचान गिरिडीह मंे सिर्फ एक चिकित्सक के रुप नहीं, बल्कि एक समाजसेवी के रुप में अधिक रहा था। क्योंकि नवजीवन नर्सिंग होम में इलाजरत कई ऐसे मरीज जब आर्थिक रुप से लाचार थे, तो चिकित्सक डा. बगेड़िया वैसे मरीजों के लिए इलाज की फीस तक माफ कर दिया करते। मरीजों को इसी नर्सिंग होम से नया जीवन भी मिलते कई लोगों ने देखा है। इधर तस्वीर के अनावरण के दौरान शहर के कई गणमान्य लोग जुटे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *