दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह में विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी का आयोजन
दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह के सभागार में विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी लगाई गई
गिरिडीह:- आज दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह के सभागार में विज्ञान एवं शिल्प कला प्रदर्शनी लगाई गई। इस आयोजन के मुख्य अतिथि विद्यालय चेयरमैन श्री ऋषि सलूजा रहें।
विद्यालय में अलग-अलग हाउस ने अपने ग्रुप में मिलकर एक से एक बढ़कर विज्ञान मॉडल एवं शिल्प कला का बेहतर प्रदर्शन किया, जिसमें निम्न हाउस के छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि चेयरमैन सर, प्रिंसिपल डॉ० सोनी कुमारी एवं उपाप्रधानाचार्य श्री विकाश सिन्हा ने उत्कृष्ट मॉडल प्रस्तुत करने के लिए प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार का चयन किया।
विज्ञान मॉडल के विजेताओं के पवन हाउस के सत्यम मंडल को प्रथम पुरस्कार,आकाश हाउस के ऍजल एवं ग्रुप व अग्नि हाउस के कुणाल एवं ग्रुप को द्वितीय पुरस्कार, तथा तृतीय पुरस्कार विंड हाउस के ट्रिसा एंड ग्रुप को मिला।वही शिल्प कला प्रदर्शनी में लक्ष्मी एवं नैना विजेताओं को प्रथम पुरस्कार,समृद्ध चौधरी को द्वितीय पुरस्कार, व सौबिक पाठक और अराध्या कुमारी को
तृतीय पुरस्कार विजेता हुए।विद्यालय चेयरमैन ऋषि सलूजा के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया। चेयरमैन एवं प्रिंसिपल डॉ० सोनी कुमारी ने विद्यालय के बच्चों को भविष्य में भी इससे बढ़कर मॉडल बनाने एवं प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।
इस मॉडल के द्वारा बच्चों ने विज्ञान से संबंधित विभिन्न ज्ञानबर्द्धक मॉडल प्रस्तुत किया।इस अवसर पर शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं बच्चों ने तालियों की गडगडाहट से बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया।
