धुरकी पुलिस ने आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
धुरकी पुलिस ने आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल।
धुरकी पुलिस अधीक्षक गढ़वा के निर्देशानुसार समकालीन अभियान चलाकर थाना क्षेत्र के अलग अलग कांडों के 6 वारंटी को धुरकी पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि धुरकी थाना क्षेत्र के किसी भी मामले का अभियुक्त होंगे उन्हें हर हाल में गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। गिरफतार किये गये अभियुक्तों में मुकेश यादव, विमलेश कुमार, दिननाथ साव, उदय तुरिया, लक्ष्मण तुरिया, जितेंद्र कुमार आदि का नाम शामिल है. विदित हो कि एक साथ आधा दर्जन वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेजना धुरकी पुलिस की बड़ी उपलब्धि है। पूर्व में एक महीने के भीतर थाना प्रभारी उपेन्द्र के नेतृत्व में धुरकी पुलिस ने करीब 2 दर्जन से अधिक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। थान प्रभारी ने बताया कि थाना क्षेत्र मे जो भी अपराध करेंगे उन्हें बक्सा नही जायेगा, थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बहाल करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है।
