धुरकी पुलिस ने 6 गोवंशीय पशु को एक पिकअप वाहन सहीत किया जब्त

धुरकी पुलिस ने 6 गोवंशीय पशु को एक पिकअप वाहन सहीत किया जब्त

पुलिस ने गुप्त सूचना पर की बड़ी कार्रवाई, गोवंशीय पशु से लदी पिकअप जब्त, चालक फरार

गढ़वा धुरकी थाना क्षेत्र अंतर्गत उतरी सोनडीहा गांव में पुलिस को गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की सुबह बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन को जप्त करते हुए (UP64AT 6220) में 6 गोवंशीय पशु लदे हुए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से पशु तस्करों में हड़कंप मच गया। मौके पर वाहन चालक पुलिस को देखकर गाड़ी को खड़ा कर फरार हो गया,वहीं पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर धुरकी थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्करी में संलिप्त एक वाहन अवैध रूप से गोवंशीय पशुओं को लेकर गुजरने वाला है। सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र में घेराबंदी की और संदेह होने पर एक पिकअप को रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस को देखते ही चालक वाहन छोड़कर भाग निकला। जब पुलिस ने वाहन की तलाशी ली, तो उसमें छह गोवंशीय पशु लदे हुए पाए गए।। पुलिस ने पिकअप को जब्त कर थाना परिसर में लाकर खड़ा कर दिया है। इस संबंध में अज्ञात चालक के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। वही थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि जल्द ही फरार चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और पशु तस्करी से जुड़े पूरे नेटवर्क का खुलासा किया जाएगा। स्थानीय लोगों से भी अपील की गई है कि यदि उन्हें पशु तस्करी से जुड़ी कोई जानकारी मिले, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पशु तस्करी करने वालों में भय व्याप्त हो गया है। प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि अवैध पशु परिवहन पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।