धुरकी पुलिस के गुप्त सूचना के आधार पर अवैध देशी शराब की विरुद्ध छापेमारी

0

धुरकी पुलिस के गुप्त सूचना के आधार पर अवैध देशी शराब की विरुद्ध छापेमारी

धुरकी थाना क्षेत्र शिवरी गांव में अवैध देशी शराब बनाने और बेचने वालो पर पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार छापेमारी कर रही है,किसी भी अवैध कार्यों पर धुरकी पुलिस बड़े ही सख्त नजर बनाए हुए है शुक्रवार को अवैध देशी शराब बनाने वालो के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए क्षेत्र के शिवरी मे अवैध शराब बनाने व बेचने वाले पर छापेमारी की । छापेमारी के दौरान ग्राम शिवरी मैं अवध देसी महुआ शराब का निर्माण कर बिक्री किया जाता था। गुप्त सूचना के आधार पर भोला भुइयां पिता स्वर्गीय बनारसी भुइयां के यहां जब छापेमारी की गई तो अवैध देसी महुआ शराब निर्माण करने हेतु 20 लीटर वाला 3 डिब्बे में लगभग 50 किग्रा 200 लीटर वाला तीन डिब्बे में करीब 550 किलोग्राम जावा महुआ पाया गया वहीं देसी महुआ बनाने वाले भट्टी में बरतन तथा सफेद रंग के तीन डिब्बे में करीब 30 लीटर देसी महिला शराब पाया गया सफेद रंग के 3 डिब्बे में रखे करीब 30 लीटर देसी महुआ शराब पाया गया वहीं निर्माण करने का बर्तन तीन ढिक्ची तथा दो 3. 20 लीटर वाला तीन डिब्बे में रखे लगभग 50 किलोग्राम में 200 लीटर वाला तीन डिब्बे में रखे करीब 550 किलोग्राम एवं कुल 600 क्विंटल जावा महुआ एवं 6 किवंटल पानी में फुला हुआ जावा महुआ को नष्ट किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *