धर्मानांतरण करा रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा सूचना पाकर पहुंचे विधायक
धर्मानांतरण करा रहे युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ा सूचना पाकर पहुंचे विधायक
पलामू जिले के लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जुरू में चल रहे धर्म परिवर्तन का खेल जिसे लेकर ग्रामीणों द्वारा बिहार के रहने वाले एक युवक को प्रभु राम के घर से रविवार को धर दबोचा आपको बतादे की देव मुनि कुमार चंद्रवंशी रोहतास जिला का है।
जबकि सहयोगी के रूप में लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के नावाडीह तेनार निवासी नागेंद्र रवि और लातेहार जिले के नीतू देवी को भी पकड़ा गया है सूचना मिलने पर पाकी विधायक जरू पहुंचे और मामले की अपने स्तर से जांच पड़ताल की विधायक ने अपने उपस्थिति में लेस्लीगंज थाना को धर्मानांतरण कार्य में शामिल युवक देवमुनि कुमार पुलिस को सौंपते हुए संबंधित कारवाई करने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व धर्मानांतरण कार्य में संबंधित युवक के शामिल होने की शिकायत वहां के दर्जनों ग्रामीणों ने की ग्रामीणों ने बताया कि यह युवक प्रत्येक रविवार को यहां बीमारी ठीक करने के नाम पर प्रभु राम के घर में प्रार्थना सभा का आयोजन करता था और यह आयोजन बंद कमरे में किया जाता था वहां दूसरे किसी व्यक्ति को जाने की इजाजत भी नहीं होती थी।
इससे ग्रामीणों का शक बढ़ गया और आज नवरात्र के अवसर पर ग्रामीणों ने उसे प्रभु राम के घर से पकडा गया।
मौके पर पुलिस की उपस्थिति में ईसाई धर्म से संबंधित कई पुस्तक बरामद किया गया है।
दर्जनों ग्रामीणों ने किया घर वापसी
वहीं विधायक डॉक्टर शशी भूषण मेहता के नेतृत्व में तत्काल प्रभु राम के घर में पाए गए दर्जन भर लोगों को गांव के मंदिर में ले जाकर गंगा जल से आचमन कराया गया साथ ही वैदिक रीति रिवाज से मंत्र उच्चारण कर उन्हें शुद्धिकरण किया गया।
वैसे ग्रामीणों ने संकल्प व्यक्त किया कि वह अब किसी के बहकावे में नहीं आएंगे और दूसरे धर्म की बात नहीं करेंगे।
क्या कहते हैं विधायक
विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि पाकी विधानसभा क्षेत्र के किसी गांव में धर्मानांतरण का खेल उनके रहते नहीं चलने दिया जाएगा कार्यकर्ताओं के स्तर से लगातार सूचना प्राप्त हो रही है कि गरीब दलित आदिवासी और पिछड़े समुदाय के लोगों को बहला फुसलाकर धर्मांतरण का खेल किया जा रहा है।
इस खेल को वह पूरी तरह से बंद कर देंगे और वैसे लोगों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे यदि इसमें पुलिस प्रशासन की मिली भगत सामने आती है तो इस मामले को लेकर व राज्यपाल से मिलकर पूरी वस्तु की स्थिति रखेंगे।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
थाना प्रभारी गौतम राय ने बताया कि तीन लोगों को पूछताछ के लिए थाना लाया गया है जिसमें देव मुनि चंद्रवंशी नागेंद्र रवि और नीतू देवी शामिल है आवेदन मिलने पर अग्रतार करवाई किया जाएगा।
