धीरज व शिवम बने झारखंड बोर्ड 10वीं की हुसैनाबाद अनुमंडल टॉपर

धीरज व शिवम बने झारखंड बोर्ड 10वीं की हुसैनाबाद अनुमंडल टॉपर
फ़ोटो:-अपने बड़े भाई से मिठाई खाते अनुमंडल टॉपर धीरज
हुसैनाबाद प्रखंड के महुअरि पंचायत के दुल्हर गांव निवासी धीरज मेहता व हैदरनगर प्रखंड के बैराव निवासी शिवम कुमार पाल ने झारखंड बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा में 476 अंक लाकर अनुमंडल क्षेत्र में प्रथम व जिले के टॉप टेन में स्थान लाकर क्षेत्र का नाम रौशन किया है।दुल्हर गांव निवासी किसान कुलदीप मेहता व झुबली देवी के छोटे पुत्र धीरज मेहता ने स्थानीय सरस्वती शिशु बिद्या मंदिर से मैट्रिक की परीक्षा दिया था।बोर्ड द्वारा जारी परिणाम में 95.02 अंक अर्जित किया है।अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनों को देते हुए धीरज ने बताया कि ईमानदारी पूर्वक मेहनत करने पर निश्चित तौर पर बेहतर सफलता मिलती है।आगे वह इंजीनियरिंग की क्षेत्र में कैरियर बनाकर
उसकी सफलता पर उसके पिता कुलदीप मेहता ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि वह शुरू से ही अपने कार्यो के प्रति सजग रहा है।मुझे उम्मीद थी कि अच्छा अंक प्राप्त करेगा।वही बैराव के अखिलेश पाल व चंदमुनि देवी के पुत्र शिवम कुमार पाल ने भी 95.02 अंक लाकर यह उपलब्धि हासिल की है।उनकी इस सफलता पर स्थानीय विधायक कमलेश कुमार सिंह, जिप उपाध्यक्ष आलोक कुमार सिंह उर्फ टूटू सिंह,पूर्व नपं अध्यक्ष शशि कुमार,पंचायत की मुखिया सरिता कुमारी,समाजसेवी बिमलेश पासवान,नीरज मेहता,सरस्वती बिद्या मंदिर के प्रधानाचार्य कुश जी पांडेय,सचिव राकेश तिवारी,अध्यक्ष डॉ0 शिव प्रसाद मेहता,प्रभारी प्रधानाचार्य अखिलेश विश्वकर्मा,शिक्षक राजकुमार सिंह,अभिषेक पाठक,हर्षदा चौबे,छाया कुमारी,सुनील कुमार समेत विद्यालय के सभी आचार्य व प्रबुद्ध लोगों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।