धावाडीह में प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनी, कार्यकर्ताओं ने लिया ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा देने का संकल्प
धावाडीह में प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ सुनी, कार्यकर्ताओं ने लिया ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा देने का संकल्प
धावाडीह (सतबरवा), 01 दिसंबर 2025
भारतीय जनता पार्टी सतबरवा मंडल के अंतर्गत ग्राम धावाडीह (बूथ संख्या-192, पांकी विधानसभा-75, चतरा लोकसभा) में रविवार को बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीणों ने एक साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकप्रिय रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ सुना।
कार्यक्रम का आयोजन बूथ स्तर पर किया गया था। इस अवसर पर सतबरवा मंडल की भाजपा मंडल महामंत्री चंचल कुमारी यादव, निर्मल सिंह, खरीदन यादव, यमुना सिंह, सुनील सिंह, विजय सिंह, गुड्डू यादव, धर्मेंद्र सिंह, विनय सिंह सहित दर्जनों कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
‘मन की बात’ सुनने के बाद सभी ने प्रधानमंत्री के ‘लोकल फॉर वोकल’ के आह्वान को और मजबूती से आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को अपनाकर ही आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार होगा।
कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने एक स्वर में नारे लगाए
“जय भाजपा… जय भाजपा… जय श्री राम… भारत माता की जय”
इस प्रकार बूथ स्तर पर आयोजित इस छोटी लेकिन ऊर्जावान सभा ने एक बार फिर साबित कर दिया कि प्रधानमंत्री की ‘मन की बात’ अब गांव-गांव तक पहुंचकर लोगों को प्रेरित कर रही है।

