DFS के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत स्तर पर लगाया गया शिविर
सगमा प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कटहर कलां मे DFS के निर्देशानुसार फाइनेंशियल इंक्लूजन स्कीम के तहत अग्रगति सीएफएल सेंटर के द्वारा सेंट्रल बैंक आफ इंडिया शाखा सगमा के बैंक बीसी के साथ मिलकर शिविर का आयोजन किया गया I इस शिविर में ग्राम पंचायत खाता धारकों को मौजूदा निष्क्रिय PMJDY, खातों के लिए केवाईसी का पुनः सत्यापन, PMJDY के अंतर्गत बैंकिंग सुविधा से वंचित वयस्कों के लिए बैंक खाता खोलना, PMJJBY एवंPMSBY योजना के तहत नामांकन,और APY के अंतर्गत नामांकन, सभी खातों में नॉमिनी नाम जुड़वाना इत्यादि कार्यों के लिए शिविर लगाया गया। इस शिविर में उपस्थित सीएफएल कोऑर्डिनेटर जनार्दन प्रसाद यादव एवं प्रशिक्षिका ऐसून खातून के द्वारा भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना, PMJJBY, PMSBY, APY, PMJDY के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दिया। इस शिविर में मुख्य रूप से मुखिया पति राजेंद्र राम, रोजगार सेवक कुलदीप कुमार, बैंक बीसी उमेश भारती, लाल बहादुर बैठा वार्ड सदस्य ग्रामीण गणेश बैठा, ब्रह्मदेव कुमार बैठा, मुन्नी देवी, भागमती देवी, माला देवी, फूलमती देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
