देश में बदलाव जरूरी:— नरेंद्र चोबे ,आप नेता

देश में बदलाव जरूरी: नरेंद्र चोबे
आप ने किया पत्रकार वार्ता
चंदवा: चंदवा के मयूर इंटरनेशनल होटल के सभागार में आम आदमी पार्टी ने पत्रकार वार्ता किया है। आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पलामू चतरा लोकसभा प्रभारी नरेंद्र चौबे ने पत्रकार वार्ता किया है । पत्रकार वार्ता करते हुए नरेंद्र चौबे ने पत्रकारों को बताया कि देश में महंगाई, भ्रष्टाचार गरीबी ,बेरोजगारी ,पलायन चरम पर है। कई वर्ष बीत गया लेकिन रोजगार सृजन को लेकर केंद् सरकार ने कोई बड़ा कदम नहीं उठाया । जिस वजह से बेरोजगारों की बड़ी फौज तैयार हो गई है। चतरा संसदीय क्षेत्र की बड़ी समस्या है रेलवे ओवर ब्रिज के ओवर ब्रिज नहीं बनने के कारण लोगों की जिंदगी यहां दम तोड़ रही है। भाजपा सरकार के 10 वर्ष बीत गए लेकिन यह बन नहीं पाया। इधर उन्होंने कांग्रेस पार्टी के न्याय पत्र का प्रशंसा किया है ।उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के जेल भेजे जाने पर भी उसका आरोप केंद्र सरकार पर भी लगाया है। मौके पर रिंकू खान, रूपेंद्र शर्मा, प्रमोद पांडे , असगर खान समेत कई मौजूद रहे।