डीसी की विशेष पहल:उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना “UDAY”नामक योजना की होगी शुरुआत
पीवीटीजी परिवारों को उनके अधिकारों से आच्छादित करने का है लक्ष्य,पायलट प्रोजेक्ट अंतर्गत रामगढ़ के नवाडीह और उलडंडा पंचायत से होगा शुभारंभ
जिले की उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी समीरा एस द्वारा पीवीटीजी समूह के लिये एक विशेष पहल की गयी है।उन्होंने उन्नति दूरस्थ आदिवासी योजना “UDAY”नामक योजना की शुरुआत की है।इस योजना के तहत पीवीटीजी समूह को उनके जो अधिकार से आच्छादित करना है।इस कार्यक्रम अंतर्गत पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामगढ़ प्रखंड के नवाडीह और उलडंडा पंचायत को चुना गया है।आगामी 4 अगस्त को इन दोनों पंचायतों में विशेष शिविर लगाकर आदिम जनजाति परिवारों के बीच आधार कार्ड,जॉब कार्ड,वन पट्टा,राशन कार्ड,जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड जाति एवं आवास या प्रमाण पत्र लैंड होल्डिंग एवं इम्यूनाइजेशन से आच्छादित किया जायेगा।इसके अलावे जिनका बैंक में खाता नहीं है उनका अकाउंट ओपनिंग करवाया जाएगा।इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी ने बताया कि प्रायः ऐसा देखा गया है कि सिर्फ डॉक्यूमेंट नहीं रहने के कारण पीवीटीजी परिवारों को सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित रहना पड़ता है।ऐसे में इस “UDAY”पहल के तहत उनके सारे डॉक्यूमेंट बनाए जाने का कार्य किया जायेगा जो उनका अधिकार भी है।एक बार जब उनका सारा डॉक्यूमेंट बनकर उन्हें मिल जाएगा तो भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की सरकारी योजनाओं से वंचित नहीं होना पड़ेगा।अभी पायलट प्रोजेक्ट के तहत रामगढ़ के नवाडीह और उलडंडा पंचायत से इस पहल की शुरुआत की जा रही है।कार्यक्रम की सफलता के बाद इसे संपूर्ण जिले में लागू किया जाएगा।ज्ञातव्य है कि उपरोक्त दोनों पंचायतों में डॉक्यूमेंट से छूटे हुए लाभुकों का सर्वे पूर्व में ही करा लिया गया है एवं सभी से विभिन्न-विभिन्न आवेदन प्राप्त कर लिए गये हैं।

