डीपीएस स्कूल में मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह
डीपीएस स्कूल में मनाया गया 76वाँ गणतंत्र दिवस समारोह
गिरिडीह:- आज दिल्ली पब्लिक स्कूल गिरिडीह के प्रांगण में 76 वीं गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन श्री बलजीत सिंह सलूजा, निर्देशक श्री त्रिलोचन सिंह सलूजा को बुके देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय निर्देशक श्री त्रिलोचन सिंह सलूजा के कर कमलों द्वारा प्रातः 10:30 बजे पूर्वाहन झडोतोलन किया गया। राष्ट्रगान के पश्चात चेयरमैन, डायरेक्टर एवं प्रिंसिपल ने परेड का निरिक्षण किया। बच्चों का परेड आर्कषक रहा।
समारोह में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्वागतगान, भारतनाट्यम, देशभक्ति गीत, जुबी डूबी नृत्य, लंडन ठुमक दा डाँस, हिन्दी भाषण, हिप-हॉप डाँस, आई लव माई इंडिया डाँस, सोलो डाँस, बेटी बचाओं डाँस आदि प्रमुख रहा। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं गीत नृत्य के माध्यम से नृत्य शिक्षक एवं छात्राओं ने संदेश दिया कि वर्तमान समय में लड़कियों के साथ बर्बरता की जाती है जिससे समाज में बदनामी होती है और यह हमारे लिए एक कलंक है। अभिभावकों के बीच संविधान से संबंधित कुछ प्रश्न किये गये जिसमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। अभिभावकों एवं छात्रों ने तालियों की गढ़गडाहट से बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
प्रिंसिपल डॉ० सोनी तिवारी, उपप्रचार्य श्री विकाश सिन्हा के दिशानिर्देश में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समारोह को सफल बनाने में अथक प्रयास किया।
चेयरमैन श्री बलजीत सिंह सलूजा ने गणतंत्र दिवस पर अभिभावकों एवं छात्र-छात्राओं को शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि बच्चे निरंतर अपनी प्रतिभा में निखार लावें एवं पढ़लिखकर राष्ट्र के निर्माता बने।
समारोह के अंत में डॉ० सोनी तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन किया।
