दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

0

दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत चयनित अभ्यर्थियों को उपायुक्त ने सौंपा नियुक्ति पत्र

दीनदयाल उपाध्याय कौशल योजना के तहत आयोजित किये गये रोजगार मेला के माध्यम से रोजगार हेतु चयनित कुल 24 अभ्यर्थियों को उपायुक्त शशि रंजन ने शनिवार को नियुक्ति पत्र सौंपा.समाहरणालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में छतरपुर,हुसैनाबाद,हरिहरगंज व नौडीहा बाजार के 24 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया.नियुक्ति पत्र मिलने के पश्चात सभी 24 अभ्यर्थी नियोजन हेतु आईएसएस एसडीबी सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड चेन्नई जायेंगे.इस अवसर पर उपायुक्त ने सभी सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की.उन्होंने सभी से मेहनत व पूरी ईमानदारी के साथ काम करने की अपील को साथ ही सभी अभ्यर्थियों से ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाने की भी बात कही.मौके पर उप विकास आयुक्त रवि आनंद, मेदिनीनगर नगर आयुक्त जावेद हुसैन,हुसैनाबाद अनुमंडल पदाधिकारी आशिष गंगवार, सहायक समाहर्ता रवि कुमार,जेएसएलपीएस के डीपीएम समेत अन्य उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *