डीलर लाभुकों को राशन देने में कर रहे हैं कटौती

डीलर लबों को राशन देने में कर रहे हैं कटौती , पीला कार्ड धारी को 35 कीलो के जगह 30 किलो देते हैं राशन।
पलामू जिले के तरहसी प्रखंड के सेलारी पंचायत अंतर्गत सेलारी गांव के कई पीला कार्डधारी तथा लाल कार्डधारीयों ने सेलरी गांव के डीलर राजेंद्र पांडे के खिलाफ में बतलाया कि राजेंद्र पांडे डीलर तो जरूर हैं लेकिन उनके लड़का श्री राम पांडे राशन को वितरण करते हैं तथा वितरण के दौरान राशन सभी पीला कार्ड धारी को 35 किलो के जगह 30 किलो ही राशन देते हैं तथा लाल कार्ड धारी को 5 किलो के जगह साढे चार किलो ही रासन लाभुक को दे पाते हैं और कुछ पीला कार्ड धारी को कहते हैं कि ऊपर से काम ही राशन हमें मिलता है इसलिए आपको भी 35 किलो की जगह 30 किलो ही राशन मिलेगा आपको जीस बाप के पास जाना है वहां जाइए। आगे कार्डधारीयों ने कहा की सरकार द्वारा आवंटित चना दाल का पैकेट डीलर को मिला था लेकिन सभी लाल कार्ड तथा पिला कार्डधारीयों को एक रुपए की दर से वितरण करना था लेकिन डीलर राजेंद्र पांडे द्वारा सभी कार्ड धारी को 5 रूपये की दर पर बेचा जा रहा है। यह तो सीधे-सीधे आम पब्लिक को डीलर द्वारा पूरी तरह से मूर्ख बनाया जा रहा है लेकिन पदाधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं
जबकि सिटी न्यूज़ के द्वारा सेलारी पंचायत में गड़बड़ी करने वाले डीलर के विरूद्ध में जल्द ही खबर चलाया गया है लेकिन अभी तक इस पर पदाधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है अब देखना यह दिलचस्प होगा कि पदाधिकारी के द्वारा कितना कार्रवाई हो पाएगा या तो फिर मामला को रफा दफा कर दी जाती है।