डीलर एसोशियेशन की हड़ताल एक जनवरी से
डीलर एसोशियेशन की हड़ताल एक जनवरी से
बालूमाथ प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को बालूमाथ बरियातू एवं हेरहंज प्रखंड के जनवितरण प्रणाली दुकानदारों की एक बैठक मो० जुबेर की अध्यक्षता में रखी गई ।बैठक में बोलते हुए मो०जुबेर ने कहा कि देश के 81 करोड़ लाभार्थियों के बीच खाद्य सुरक्षा योजना को लगातार चलाते रहने वाले देश के डीलर स्वयं भुखमरी के कगार पर है ।झारखंड राज्य के डीलर की स्थिति काफी दयनीय है ।पूर्व में ऑल इंडिया डीलर एसो० द्वारा भारत सरकार एवं राज्य सरकार से विभिन्न मांग जैसे गरीब कल्याण योजना,खाद्यान्न वितरण पश्चात डीलर का कमीशन राशि एवं परिवहन राशि के बकाए का भुगतान नहीं होना, 4G/5G नेटवर्क के समय में भी 2G नेटवर्क में काम करने हेतु बाध्य होना । एवं न्यूनतम 30 से 50 हजार मासिक आय का स्रोत बहाल करने हेतु जैसी कई माँग कि गई थी लेकिन उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है । जिससे आहत होकर ऑल इंडिया फेयर प्राइस ऑफ डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर पूरे देश के डीलर आगामी 1 जनवरी 2024 से ई-पॉश मशीन बंद रखते हुए हड़ताल पर चले जाएंगे ।बैठक में विचार विमर्श के बाद बालूमाथ बरियातू एवं हेरहंज के डीलर विक्रेता भी ऑल इंडिया फेयर प्राइस ऑफ के आह्वान पर आगामी 1 जनवरी से राशन दुकान बंद रखने एव हड़ताल पर चले जाने का निर्णय लिया । मौके पर गजेंद्र कुमार चौबे,लक्ष्मण यादव,मनोज पाठक,वीरेंद्र कुमार,राजेश सिंह,आदित्य प्रसाद,अशोक प्रसाद साहू,रोहन गोप,त्रिवेणी प्रसाद गुप्ता,रतनलाल जायसवाल,ओमप्रकाश प्रसाद,गौतम सिंह,अनीता देवी मंजू देवी पूनम देवी मोहम्मद नौशाद सोमनाथ उरांव कई डीलर उपस्थित थे ।
