डीबीएलएम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन ||

0

डीबीएलएम पब्लिक स्कूल में वार्षिकोत्सव का हुआ आयोजन

बालूमाथ ।बालूमाथ प्रखंड मुख्यालय के बड़का बालूमाथ ग्राम स्थित डीबीएलएम पब्लिक स्कूल में स्कूल का वार्षिक उत्सव मनाया गया । जिसका विधिवत उद्घाटन लातेहार जिला परिषद उपाध्यक्ष अनीता देवी समाजसेवी सुरेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया ।मौके पर बोलते हुए जिला परिषद उपाध्यक्ष जनता देवी ने कहा कि बच्चों के सर्वांगिक विकास के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित होते रहना चाहिए उन्होंने आयोजित कार्यक्रम की सराहना किया । वहीं प्रधानाचार्य ममता पुरियार ने विद्यालय द्वारा प्राप्त किए गए उपलब्धियां एवं सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दिया ।एवं वार्षिक रिपोर्ट अभिभावकों के सामने रखी और मेधावियों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ रहे बच्चों को उच्च स्तरीय एजुकेशन देने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है।इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने एक से एक बढ़कर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया ।मौके पर विद्यालय के शिक्षक संजय परिवार ब्रह्मदेव पांडे सुनील कुमार गुप्ता योगेंद्र ठाकुर महेंद्र यादव केस ठाकुर जमुना प्रजापति सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *