डबल इंजन की सरकार ही करेगी झारखंड का विकास सांसद बीडी राम
डबल इंजन की सरकार ही करेगी झारखंड का विकास सांसद बीडी राम
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गतसतबवा प्रखंड मे पलामू के सांसद विष्णु दयाल राम ने सतबरवा के क्रांति चौक में डाल्टनगंज भंडारिया विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी आलोक चौरसिया चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया सांसद श्री राम ने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन की सरकार में रोटी माटी और बेटी पर आफत आ गई है जिसे बचाने के लिए भाजपा कृत संकल्पित है उन्होंने कहा कि वर्तमान हेमंत सोरेन के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार ने चुनाव को दौरान जो वायदे किए थे वह एक भी पूरा नहीं कर सकी है।
भाजपा जो वादा करती है उसे पूरा भी करता है झारखंड के भविष्य के लिए भाजपा की सरकार जरूरी है डबल इंजन की सरकार अति आवश्यक है झारखंड में विकास देखना चाहते हैं तो आप डबल इंजन की सरकार अवश्य बनाएं यानी कि झारखंड में भाजपा की सरकार बहुमत के साथ बनने जा रही है सतबरा प्रखंड के प्रभारी दुर्ग जौहरी रघुराज पांडे ने भी अपना विचार रखे।
मौके पर मंडल अध्यक्ष विजय शर्मा, राणा प्रताप कुशवाहा, ज्वाला चौरसिया ,मोहन जोशी, आशीष सिंहा, मनीष कुमार, महेश्वर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद, पप्पू सिंह,बलदेव चौरसिया, लाली प्रसाद, किशोर राम, सिकंदर भुईयाँ,बैजनाथ प्रसाद,विपिन उपाध्याय, बीकू प्रसाद, समेत सैकड़ो कार्य करता उपस्थित थे।
