दंगवार मुखिया ने किया पूजा लाइव फैशन एंड फुटवियर का उद्घाटन
दंगवार मुखिया ने किया पूजा लाइव फैशन एंड फुटवियर का उद्घाटन
हुसैनाबाद प्रखंड के दंगवार मेन बाजार में पूजा लाइव फैशन एंड फुटवियर का उद्घाटन पंचायत के मुखिया अमरेंद्र ठाकुर के द्वारा फीता काटकर किया गया।इस दौरान मुखिया ने कहा कि सुदूरवर्ती गांव में इस तरह का प्रतिष्ठान खुलना गांव के विकास का परिचायक है ।इस शॉप के प्रोपराइटर दीपक गुप्ता ने बताया कि हमारी कोशिश होगी कि गांव के लोगों तक उचित मूल्य पर हर सामान पहुंचने का प्रयास करेंगे।मौके पर अरविंद राम,मुकेश साव, मुकेंदर चौधरी,संजय ठाकुर,अरविंद गुप्ता,पवन चौधरी, पवन गुप्ता सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

