दान करने से मन को शांति मिलती है होते हैं कष्ट दूर

0

दान करने से मन को शांति मिलती है होते हैं कष्ट दूर
निर्दोष

पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के नारायण सेवा समिति के अध्यक्ष निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने कहा कि हर धर्म में दान का खासा महत्व माना गया है. दान देने से जहां मोह से मुक्ति मिलती है वहीं जीवन के दोष भी दूर होते हैं.अन्नदान, वस्त्रदान, विद्यादान, अभयदान और धनदान, ये सारे दान इंसान को पुण्य का भागी बनाते हैं. किसी भी वस्तु का दान करने से मन को सांसारिक आसक्ति यानी मोह से छुटकारा मिलता है. हर तरह के लगाव और भाव को छोड़ने की शुरुआत दान क्षमा से ही होती है. परहित के समान कोई धर्म नहीं है और दूसरों को कष्ट देने के समान कोई पाप नहीं है.
नारायण सेवा समिति विगत कई वर्षों से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायती गांव में लगातार अपना सेवा देते आ रही है इसी कड़ी में आज : सतबरवा प्रखंड के रबदा पंचायत ग्राम ठेमी भुइयां समाज के बीच में नारायण सेवा समिति सतबरवा ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों को साड़ी धोती वस्त्र का वितरण किया गया, आज नारायण सेवा समिति ट्रस्ट को 1000 बच्चों का कपड़ा रोटरी स्कूल चैनपुर डाल्टनगंज के प्रिंसिपल श्रीमान अशलेष कुमार पांडे जी और और मिस रितूल मुस्कान जी के द्वारा उपलब्ध कराया गया था!!

मौके पर अध्यक्ष निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा, बिहारी प्रसाद शिक्षक, अभिषेक कुमार सोनी, ग्राम ठेमी के मनदीप भुइयां ,लाल बिहारी भुइयां ,बैद्यनाथ गुठल, भोला भुइयां मुख्य रूप से उपस्थित थेll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *