डालटनगंज शहर के शिवाजी मैदान में डिज्नीलैंड मेला शुरू
पलामू – डालटनगंज शहर के शिवाजी मैदान में डिज्नीलैंड मेला का हुआ उद्धाटन । विधायक आलोक चौरसिया, प्रथम डिप्टी मेयर मंगल सिंह,भाजपा नेता दुर्गा जौहरी, ट्रैफिक प्रभारी सलाम अहमद, भाजपा महिला प्रदेश उपाध्यक्ष , मेयर प्रत्याशी ट्विंकल गुप्ता संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर और फीता काटकर किया उदघाटन । डिज्नीलैंड मेला में हर तरह की झूला के साथ साथ सजी है तरह तरह की दुकान ।
